मोबाइल फोन से घर-घर में कलह

तेजी से टूट रहे हैं पति-पत्नी के रिश्ते, मायके के दखल से लड़कियों के नहीं बस पा रहे हैं अपने घर, मोबाइल पर ज्यादा  बात के कारण मायके और ससुराल के बिच झूला रिस्ता




पटना : मोबाईल के फायदे है तो समाज में कई नुकसान भी इसके कारण सामने आ रहें है। अभी हालिया सर्वे में देखा गया है कि शादी हुए कुछ ही दिन होते है और पति- पत्नी के रिस्ते में करवाहट आ जा रही है। इसका मूल कारण मोबाईल और सोशल मिडीया पुरी तरह से जिम्मेवार है। लड़की शादी के बाद भी अपने मायके में ससुराल की पुरी खबर देती रहती है और बहू  के विरोध में सास अपनी बेटी के संर्सग मेें फुल टाईम रहती है। इन सभी चिजों की पुरी तरह से कारण सर्माट फोन को दिया जाये तो कोई गलत ना होगा। बेटी अपनी मां, बहन और भाभी के सम्पर्क में बहुत ही ज्यादा रहना पंसद करती है और अपने पति के आॅफिस जाने का इंताजार होते रहता है और फिर शुरू हो जाती है और अपनी सास के कारनामें सुनाने में लग जाती है वही  ठिक उसी के पलट सासू मां भी अपनी बहू से कम नहीं है कान में ईयर फोन लगा के बेटी से अपनी ही बहू के खिलाफ लौबिंग करने जुटी हुई पाई जाती है। अपनी बहू के सारे कारनामें को सुनाने में पुरा का पुरा दिन लगा देती है। अंत में यह होता है कि लड़ाई यहां तक पंहुच जाती है कि मां अपने ही बेटे के सामने अपना खाना अलग बना के अकेले खा के सो जा रही है। लगभग बहू का भी यही हाल मान के चलीए बिच में बेचारा वो पति और बेटा पिसते रहता है।  अक्सर कभी-कभी मामला कोट में वेबजह चला जाता है। मोबाइल फोन रिश्तों को बनने के पहले ही बिगाड़ रहा है। शादी होकर लड़की ससुराल पहुंचती है। सबसे ज्यादा बात वह अपने मायके वालों और मां से बात करती रहती है। पति और ससुराल की हर बात को वह मायके से शेयर करती है। मायके वाले उसको ज्यादा से ज्यादा अधिकार संपन्न बनाने और हर किसी को अपनी उंगलियों पर नचाने के नुस्खे देते रहते हैं। जिसके कारण नव दंपति के बीच में भी वह रिश्ता नहीं बन पाता है, जो एक पति पत्नी के लिए जरूरी होता है। इसके साथ ही पत्नी  के रूप में शादीशुदा लड़की अपना घर भी नहीं बसा पाती है।  इस तरह के मामलों में काउंसलर की भूमिका भी कोई असर नहीं कर पा रही हैं। इसबाात को लेकर जब एक बुजुर्ग दंपति से इसका कारण पुछा गया तो उनका मानना है कि मोबाईल को घरेलू महिलाओं को बैन कर देना चाहीए।  क्यों कि मोबाईल का यूर्जर सास और बहू ही मोबाईल के कारण अपना परिवार बर्बाद कर बैठती है। जो काम-काज करने वाले लोग है उनके लिए उपयोगी हैऔर फिर हर सास-बहू को एक दुसरे का सहयोगी बन मां-बेटी के साथ रहना चाहीए।