रॉबर्ट वाड्रा ने पुलिसकर्मियो को मास्क बाँट कर जीता सबका दिल
 

 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। रोना वायरस से बचाव के लिए गरीबों को जरूरत की चीजें  मिल भी नहीं पा रही है  इसलिए  और लोग अपनी अपनी  स्वेच्छा से  मदद को आगे आ रहे हैं। देश के जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने  भी जरूरतमंदों की मदद के लिए दिल खोलकर आगे आए हैं।रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर लोग अपने घरो में है पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात सिक्योरिटी फोर्सेस अपनी जान की परवह किये बिना हमारी सुरक्षा में तैनात है। वाड्रा ने पुलिस के जवानो को मास्क बांटकर पुलिस के जवानो का होंसला बढ़ाया है। रॉबर्ट वाड्रा एक नेक दिल और बड़े हृदय वाले व्यक्ति  हैं । उन्होंने पुलिस कर्मियों को मास्क बांटकर नेक काम किया है। उन्होंने इस सन्दर्भ में एक ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने कहा की हमारी सुरक्षा दूसरी त्वचा की तरह है, और जैसा कि वे हमारी रक्षा करते हैं हमें उनकी रक्षा करने की आवश्यकता है। आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है और भारत मे भी इस वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है तो यह सभी का फर्ज बनता है की सभी लोग एक दूसरे की मदद के लिए  आगे आए हैं। वाड्रा ने मास्क बाँट कर सभी लोगो को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है। जिसका बहुत अच्छा सन्देश लोगो में जायेगा और पुलिस के जवानो का भी होंसला बढ़ेगा।